उत्तर भारत और दक्कन : तीन राज्यों का युग

पाल साम्राज्य 

Q . पाल साम्राज्य की स्थापना किसने और कब की ?
ANS – 750 इ . में गोपाल ने की ।

Q . ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय ( बिहार शरीफ ) की स्थापना किसने की ?
ANS – गोपाल ने 

Q . गोपाल ने किन क्षेत्रों को अपने अधीन किया ?
ANS – बंगाल का एकीकरण किया और मगध को अपने अधीन ले आया ।

Q . किस शासक के काल में कन्नौज पर नियंत्रण के लिए त्रिपक्षीय संघर्ष शुरू हुआ पाल , प्रतिहार एवं राष्ट्रकूट के बिच में ?
ANS – धर्मपाल के समय में और इसमें धर्मपाल विजय हुआ ।

Q . देवपाल ने किस क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित किया ?
ANS – प्राग्ज्योतिषपुर ( असम ) और उड़ीशा के कुछ भागो पर ।

Q . पाल शासक किसके संरक्षक थे ?
ANS – बौद्ध ज्ञान – विज्ञान एवं धर्म के संरक्षक थे ।

Q . नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुत्थान किस शासक ने किया ?
ANS – धर्मपाल ने 

Q . विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
ANS – धर्मपाल 

Q . विक्रमशिला विश्वविद्यालय में किस शाखा की पढाई होती थी ?
ANS – वज्रयान शाखा 

Q . किन विद्वानों ने तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार किया ?
ANS – शान्तरक्षित और दीपांकर ने 

Q . किसने धर्मपाल को उत्तरापथस्वामी की उपाधि दी थी ?
ANS – गुजराती कवी सोडढल ने  

प्रतिहार 

Q . प्रतिहार किसके वंशज थे ?
ANS – गुर्जरो के , इसलिए इन्हे गुर्जर प्रतिहार भी कहते थे ।

Q . गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था ?
ANS – नागभट्ट प्रथम 

Q . नागभट्ट प्रथम ने राजधानी कहाँ बनायीं ?
ANS – भनिमाल 

Q . किसने पाल शासक धर्मपाल की सेना को मुंगेर के समीप हराया ?
ANS – नागभट्ट द्वितीय 

Q . नागभट्ट द्वितीय ने अपनी राजधानी कहाँ बनायीं ?
ANS – कन्नौज 

Q . राष्ट्रकूट नरेश गोविन्द तृतीये ने किस प्रतिहार शासक को हराया ?
ANS – नागभट्ट द्वितीय 

Q . किस प्रतिहार शासक ने पुनः कन्नौज को अपनी राजधानी बनायीं ?
ANS – मिहिरभोज प्रथम 

Q . मिहिरभोज प्रथम ने कौन सी उपाधि धारण की ?
ANS – आदिवाराह और प्रभास  

Q . मिहिरभोज प्रथम का महत्वपूर्ण लेख कहाँ से मिला है ?
ANS – ग्वालियर से 

Q . मिहिरभोज प्रथम किनसे पराजित हुआ ?  
ANS – अपने समकालीन राजाओ – पाल शासक देवपाल एवं राष्ट्रकूट शासक ध्रुव से 

Q . किसने प्रतिहार साम्राज्य को अक्षुण्ण बनाये रखा ?
ANS –  महेन्द्रपाल प्रथम 

Q . महेन्द्रपाल प्रथम के राजगुरु कौन थे ?
ANS – राजशेखर 

Q . अलमसूदी कहाँ से आया था जिसने प्रतिहार शासको की शक्ति एवं प्रतिष्ठा का वर्णन किया ?
ANS – बगदाद

राष्ट्रकूट 

Q . राष्टकूट वंश का संस्थापक कौन था ?
ANS – दन्तिदुर्ग 

Q . दन्तिदुर्ग ने अपनी राजधानी कहाँ बनायीं ?
ANS – शोलापुर के पास मान्यखेत या मलखेड़ में 

Q . ध्रुव किस वंश का एक महान शासक था ?
ANS – राष्ट्रकूट वंश का 

Q . ध्रुव ने किसपर अधिकार करने के लिए त्रिपक्षीय संघर्ष में हिस्सा लिया ?
ANS – कन्नौज पर 

Q . किस राष्ट्रकूट शासक ने 64 वर्ष तक राज किया ?
ANS – अमोघवर्ष 

Q . “कविराज मार्ग” नामक कन्नड़ ग्रन्थ की रचना किसने की ?
ANS – अमोघवर्ष ने  

Q . किस राष्ट्रकूट शासक ने चोल राजा परंटक प्रथम को हराया था ?
ANS – 949 ई . में कृष्ण तृतीये ने हराया था ।

Q . किस शासक ने एलोरा में कैलाश मंदिर बनवाया था ?
ANS – राष्ट्रकूट राजा कृष्ण प्रथम ने 

 

बौद्ध धर्म MCQ- बौद्ध धर्म  MCQ

Leave a Comment