गुप्तोत्तर काल

Q . वर्द्धन वंश का संस्थापक कौन था ?
ANS- पुष्यभूति 

Q . पुष्यभूति ने कहाँ पर वर्द्धन वंश की स्थापना की ?
ANS- थानेसर ( हरियाणा का अम्बाला जिला )

Q . वर्द्धन वंश की शक्ति और प्रतिष्ठा का संस्थापक कौन था ?
ANS- प्रभाकरवर्द्धन 

Q . प्रभाकरवर्द्धन और पत्नी यशोमति के कितने पुत्र- पुत्री थे ?
ANS- पुत्र – राज्यवर्द्धन और हर्षवर्धन एवं पुत्री – राज्यश्री  

Q . राज्यश्री का विवाह किससे हुआ था ? 
ANS- कन्नौज के मौखीर नरेश ग्रहवर्मन से 

Q . प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा ? 
ANS- राज्यवर्द्धन 

Q . किस मालवा नरेश ने ग्रहवर्मन की हत्या कर राज्यश्री को कैद कर लिया था ?
ANS- देवगुप्त ने 

Q . देवगुप्त को किसने पराजित किया ?
ANS- राज्यवर्द्धन 

Q . राज्यवर्द्धन की हत्या किसने की थी ? 
ANS- देवगुप्त के मित्र गौड़ शासक शशांक ने धोके से हत्या की ।

Q . हर्षवर्द्धन कितनी वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठा ?
ANS- 16 वर्ष 

Q . हर्षवर्द्धन अपने को क्या कहता था ?   
ANS- राजपुत्र तथा स्वयं अपना नाम शीलादित्य रखा ।

Q . हर्षवर्द्धन ने किसकी सहायता से राज्यश्री को खोज निकाला ?  
ANS- अपने आचार्य दिवाकरमित्र

Q . हर्षवर्द्धन ने अपनी राजधानी कहाँ बनायीं ?
ANS- कन्नौज 

Q . गौड़ देश के शैव राजा शशांक की मृत्यु कब हुई ?
ANS- 619 इ .

Q . दक्षिण की और हर्षवर्द्धन के अभियान को किसने रोका ? 
ANS- चालुक्य वंश के राजा पुलकेशिन द्वितीय ने और हर्षवर्द्धन को हरा दिया ।

Q . हर्षवर्द्धन के समकालीन शासक कौन – कौन थे ?
ANS- भास्कर वर्मा , पुलकेशिन द्वितीय , गौड़ नरेश शशांक , ध्रुवसेन द्वितीय । 

Q . भास्कर वर्मा कहाँ का शासक था ?
ANS- कामरूप का , वर्मन वंश का शासक था ।

Q . पुलकेशिन द्वितीय ने अपनी राजधानी कहाँ बनायीं थी ?
ANS- कर्णाटक के आधुनिक बीजापुर जिले के बादामी में ।

Q . गौड़ नरेश शशांक ने अपनी राजधानी कहाँ बनायीं थी ?
ANS- कर्ण- सुवर्ण 

Q . किसने बोधि- वृक्ष कटवाया था ?
ANS- गौड़ नरेश शशांक ने 

Q . ध्रुवसेन द्वितीय कहाँ का शासक था ?
ANS- वल्लभी ( गुजरात )

Q . ध्रुवसेन द्वितीय को किसने हराया था ?
ANS- हर्षवर्द्धन ने 

Q . हर्षवर्द्धन ने अपनी पुत्री की शादी किससे की थी ?
ANS- ध्रुवसेन द्वितीय से 

Q . ह्वेनसांग किसके काल में भारत आया ?
ANS- हर्षवर्द्धन के काल 

Q . ह्वेनसांग भारत क्यों आया ?
ANS- नालंदा महाविहार में पढ़ने के लिए तथा बौद्ध ग्रन्थ एकत्रित करने के उद्देश्य से 

Q . ह्वेनसांग ने किसे कृषक कहा ? 
ANS- शुद्रो को 

Q . ह्वेनसांग को किन – किन नमो से जाना जाता है ? 
ANS- यात्रियों का राजकुमार , निति का पंडित एवं वर्तमान शाक्यमुनि 

Q . हर्षवर्द्धन ने बौद्ध धर्म के किस शाखा को संरक्षण प्रदान किया ?
ANS- महायान शाखा को 

Q . हर्षवर्द्धन के काल में कितने प्रकार के कर थे ?
ANS- तीन प्रकार के – हिरण्य , भाग और बलि 

Q . हिरण्य , भाग और बलि कैसा कर था ?
ANS- हिरण्य – नकद कर , भाग – कृषि उपज का 1/10 भाग और बलि – जानकारी का आभाव है ।

Q . हर्षवर्द्धन के दरवार के प्रमुख विद्वान कौन थे ?
ANS- बाणभट्ट , मयूर , मातंगदिवार  

Q . बाणभट्ट कौन थे ?
ANS- हर्षवर्द्धन का दरबारी कवी था ।

Q . हर्षचरित , कादंबरी किसकी रचना है ?
ANS- बाणभट्ट 

Q . सूर्यशतक किसकी रचना है ?
ANS- मयूर की 

Q . हर्षवर्द्धन ने किन तीन नाटक की रचना की थी ? 
ANS- प्रियदर्शिका , रत्नावली , नागानंद 

Q . हर्षवर्द्धन कितने वर्षो में महामोक्ष परिषद् का आयोजन करवाता था ?
ANS- प्रत्येक पांचवें वर्ष प्रयाग में ।

Q . ह्वेनसांग महामोक्ष के किस परिषद् में शामिल हुआ था ? 
ANS- छठे परिषद् में 

Q . किसे भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट कहा गया है ? 
ANS- हर्षवर्द्धन 

Q . हर्षवर्द्धन का राज्य कहा तक सिमित था ?
ANS- कश्मीर को छोड़कर उत्तर भारत तक सिमित था ।

Q . हर्षवर्द्धन के समय में नालंदा महाविहार किस शिक्षा का प्रमुख केंद्र था ?
ANS- महायान बौद्ध की शिक्षा का 

Q . नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने करवाई थी ?
ANS- कुमारगुप्त प्रथम ने 

Q . हर्षवर्द्धन के समय नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति कौन थे ?
ANS- आचार्य शीलभद्र 

हर्षचरित के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण अधिकारी  

Q . सिंघनाद कौन होता था ?
ANS- मुख्य सेनापति 

Q . अवंति कौन होता है ?
ANS- शांति एवं युद्ध का मंत्री 

Q . स्कंदगुप्त कौन होता था ?
ANS- हाथी सेना का मुख्य अधिकारी 

Q . कुंतल कौन होता है ?
ANS- अश्व सेना का प्रधान अधिकारी ।

बौद्ध धर्म MCQबौद्ध धर्म MCQ

Leave a Comment