मध्य एशिया से भारत का संपर्क

Q . भारत पर हमला करने वाले पहले यूनानी कौन थे ?
ANS- डिमैट्रियस प्रथम जोकि बैक्ट्रिया का शासक था ।

Q . डिमेट्रियस प्रथम ने हमला कर भारत का कौन से क्षेत्र पर कब्ज़ा किया था ?
ANS- पश्चिमोत्तर भारत ( सिंध , अफगानिस्तान  एवं पंजाब  )

Q . डिमेट्रियस का उत्तराधिकारी कौन था ?
ANS- मिनांदर 

Q . मिनांदर ने अपनी राजधानी कहाँ बनायीं थी ?
ANS- पंजाब के शाकल ( आधुनिक सियालकोट )

Q . नागसेन ने बौद्ध धर्म की दीक्षा किसे दी थी ?
ANS- मिनांदर को 

Q . मिलिंद पान्हो किताब में किसके प्रश्न और उत्तर है  ?
ANS- मिनांदर के प्रश्न और नागसेन के उत्तर 

Q . हिन्द – यूनानी शासको में सबसे अधिक सिक्के किसने जारी किये ?
ANS- मिनांदर ने 

Q . सबसे पहले भारत में सोने के सिक्के किसने जारी किये ?
ANS- हिन्द यूनानी शासको ने 

Q . हेलेनिस्टिक आर्ट किसने और कहाँ चलायी ?
ANS- हिन्द यूनानी शासको ने पश्चिमोत्तर भारत के सिमा प्रान्त में 

Q . भारत में गांधार कला किसका उदाहरण है ?
ANS- हेलिनिस्टिक आर्ट का 

Q . हिन्द यवन के बाद भारत पर किसने हमला किया ?
ANS- शक 

Q . शको की कितनी शाखाएं थी ?
ANS- 5 और हर शाखा की राजधानी भारत और अफगानिस्तान के अलग अलग भागो में थी ।

Q . कहाँ के राजा ने शको को हराकर विक्रमादित्य की उपाधि धारण की ?
ANS- उज्जैन के राजा 

Q . विक्रम संवत 57 इ. पू किस पर विजय के बाद प्रारम्भ हुआ ?   
ANS- शको पर विर्कमादित्य के विजय के बाद 

Q . सबसे प्रसिद्ध शक शासक कौन था ?
ANS- रुद्रदामन प्रथम (130-150 इ )

Q . किस शासक ने सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार( मरम्मत ) करवाया ?
ANS- रुद्रदामन प्रथम 

Q . जूनागढ़ अभिलेख किसने जारी किया ?
ANS- रुद्रदामन प्रथम ( संस्कृति भाषा में पहला लम्बा अभिलेख )

Q . शक नरेश जो भारत में शासन करते थे उन्हें क्या कहा जाता था ?
ANS- क्षत्रप 

Q . पश्चिमोत्तर भारत में शको के बाद कौन आये ?
ANS- पहलव

Q . पहलव का मूल निवास स्थान कहाँ था ?
ANS- ईरान 

Q . सबसे प्रशिद्ध पहलव/ पार्थियाई राजा कौन था ?
ANS- गोण्डोफर्निस 

Q . गोण्डोफर्निस के शासन काल में कौन ईसाई संत भारत आये ? 
ANS- संत टॉमस ईसाई धर्म प्रचार करने भारत आये थे ।

Q . तख्तेबही अभिलेख जो पेशावर से मिला है , किसके शासन काल में रचा गया ?
ANS- गोण्डोफर्निस के काल में 

Q . पार्थियाई के बाद कौन आये ?
ANS- कुषाण जिन्हे यूची और तौखारी भी कहते है ।

Q . यूची कबीले से कौन था ?
ANS- यूची नामक कबीला पांच कूल में बंटा था कुषाण उसी में से एक कूल के थे ।

Q . भारत में कुषाण वंश का संस्थापक कौन था ?
ANS- कुजुल कडफिसेस 

Q . किस कुषाण शासक ने ताम्बे के सिक्के जारी किये ?
ANS- कुजुल कडफिसेस ने 

Q . किस कुषाण शासक ने स्वर्ण सिक्के जारी किये जिनकी सुद्धता गुप्तकालीन स्वर्ण सिक्को से भी ज्यादा थी ?
ANS- वीम कडफिसेस 

Q . किसके स्वर्ण सिक्को पर शिव , नदी और त्रिसूल की आकृतियां बनी है ?
ANS- वीम कडफिसेस और इससे यह अनुमान लगाया गया की वो शैव था ।

Q . कुषाण राजवंश का सबसे महान शासक कौन था ?
ANS- कनिष्क 

Q . किसने 78 इ. में शक संवत चलाया ?
ANS- कनिष्क ने 

Q . कनिष्क की कितनी राजधानियां थी ?
ANS- 2 राजधानियां थी – पुरुषपुर ( पेशावर ) और मथुरा 

Q . किस कुषाण शासक ने बौद्ध धर्म का संरक्षण किया ? 
ANS- कनिष्क 

Q . कनिष्क के काल में कौन सी बौद्ध संगीति हुई थी ?
ANS- चौथी बौद्ध संगीति , कुण्डलवन ( कश्मीर में )

Q . कनिष्क का राजकवि कौन था ?
ANS- अश्वघोष 

Q . कनिष्क के राजवैद्य कौन थे ?
ANS- चरक 

Q . चरक संहिता की रचना किसने की ?
ANS- चरक 

Q . भारत का व्यापारिक सम्बन्ध किसके काल में मध्य एशिया एवं पश्चिमी विश्व के साथ बना ?
ANS- कनिष्क 

Q . कनिष्क के अभिलेखों में उसे किस नाम से पुकारा गया है ?
ANS- देवपुत्र षाही- षाहानुषाही 

Q . कनिष्क के काल में किस शैली का विकास हुआ ?
ANS- गांधार शैली और मथुरा कला शैली 

Q . कनिष्क ने कहाँ पर विशाल स्तूप बनवाया था ?
ANS- पुरुषपुर में 

Q . संघाराम ( कनिष्क चैत्य ) का निर्माण किसने करवाया था ?
ANS- यवन वास्तुकार अगिलस द्वारा 

Q . कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था ?
ANS- वासुदेव 

Q . महाविभाष किसकी रचना है ?
ANS- वसुमित्र 

Q . किसकी तुलना मार्टिन लूथर से की गयी है ?
ANS- नागार्जुन 

Q . किसने सापेक्षता के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था  ?
ANS- नागार्जुन ने , इसलिए इन्हे भारत का आइंसटीन भी कहा गया है ।

Q . माध्यमिक सूत्र किसकी रचना है  ?
ANS- नागार्जुन 

जैन धर्म MCQ  – जैन धर्म

Leave a Comment