मुग़ल साम्राज्य का पतन

Q . औरंगज़ेब की मृत्यु कब हुई ?
ANS- 3 मार्च 1707 को अहमदनगर में 

Q . औरंगज़ेब की मृत्यु के बाद उनके किन तीन पुत्रो के बीच उत्तराधिकार के लिए युद्ध हुआ ?
ANS- मुहम्मद मुअज़्ज़म , मुहम्मद आज़म , मुहम्मद कमबख्श 

Q . किसने बहादुरशाह के नाम से लाहौर के नजदीक अपना राजयभिषेक कराया ?
ANS- मुअज़्ज़म 

Q . मुअज्जम या बहादुरशाह  ने जजाऊ के युद्ध में किसे मार् डाला ?
ANS- आजम को 

Q . बहादुरशाह ने बीजापुर के युद्ध में किस मार डाला ? 
ANS- कामबख़्श को मार डाला और दिल्ली के गद्दी पर बैठा ।

Q . बहादुरशाह प्रथम कितने वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठा ?
ANS- 65 वर्ष 

Q . किसने मराठाओ और राजपूतो के प्रति मैत्रीपूर्ण निति अपनाई ?
ANS- बहादुरशाह प्रथम ने मराठा नेता साहू जी ( शम्भा जी का पुत्र ) को कैद से आज़ाद कर दिया ।

Q . किसके नेतृत्व में एक डच प्रतिनिधि मंडल बहादुरशाह के दरबार में आया था ?
ANS- जोसुआ केटेलार

Q . किस इतिहासकार ने बहादुरशाह को शाह- ए- बेखबर बोला था ?
ANS- ख़फ़ी खान 

Q . जहाँदारशाह किसकी मदत से गद्दी पर बैठा ?
ANS- जुल्फिकार खां 

Q . जहांदारशाह ने किसे अपना वजीर बनाया ?  
ANS- जुल्फिकार खां 

Q . जहाँदारशाह ने किसे मिर्जा राजा की उपाधि दी और मालवा का सूबेदार बनाया ?
ANS- आमेर के राजा जय सिंह को 

Q . जहाँदारशाह ने किसे महाराजा की उपाधि दी और गुजरात का सूबेदार बनाया ?
ANS- मारवाड़ के राजा अजीत सिंह को 

Q . जहाँदारशाह ने कौन सा कर बंद कर दिया ?
ANS- जजिया 

Q . जहाँदारशाह अपनी किस प्रेमिका से काफी प्रभावित था ?
ANS- लाल कुंवर 

Q . किसने जहाँदारशाह की हत्या की ?
ANS- अजीम- उस – शान का बेटा फर्रुखसियर ने सय्यद बंधुवो की मदत से 

Q . जहाँदारशाह की हत्या कब हुई ?
ANS- 1713 में 

Q . लंपट मुर्ख किसे कहा जाता था ?
ANS- जहाँदारशाह को 

Q . सय्यद बंधू कौन थे ?
ANS- अब्दुल्ला खां और हुसैन अली 

Q . नृपनिर्माता (Kingmaker) कीन्हे कहा जाता था ?
ANS- सय्यद बंधुओ को 

Q . फर्रुखसियर किसकी मदत से गद्दी पर बैठा ?
ANS- सय्यद बंधुओ की मदत से 1713 में 

Q . किसके काल मे सिख नेता बंदा बहादुर को फांसी दी गयी ?
ANS- फर्रुखसियर के समय में 

Q . जॉनशोरमन के नेतृत्व में ईस्ट इंडिया कंपनी का एक दल भारत कब आया था ?
ANS- 1717 ई• में फर्रुखसियर के समय में ।

Q . हैमिल्टन नामक शैल्य चिकित्सक जो जॉनशोरमन के साथ भारत आया था , किसे उसने ठीक कर दिया अपनी दवाईओं से ? 
ANS- फर्रुखसियर 

Q . फर्रुखसियर ने कब साही फरमान ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए जारी किया ?
ANS- 1717 ई में जिसे कंपनी का मैगनाकार्टा कहा गया ।

 Q . कौन सय्यद बंधुओ से मुक्त होना चाहता था ?
ANS- फर्रुखसियर 

Q . सय्यद बंधुओ ने किससे दिल्ली संधि की थी ?
ANS- पेशवा बालाजी विश्वनाथ से 

Q . किसने फर्रुखसियर को अँधा करके उसकी हत्या कर दी ?
ANS- सय्यद बंधुओ ने मराठाओ की सहायता से 

Q . फर्रुखसियर को मारने के बाद सय्यद बंधुओ ने किसे मुग़ल बादशाह बनाया ?
ANS- रफ़ी – उद- दरजात  

Q . कौन सबसे कम समय तक मुग़ल बादशाह की गद्दी पर बैठा ?
ANS- रफ़ी- उद – दरजात (26 फरबरी से 4 जून 1719 ई )

Q . किस मुग़ल बादशाह को घृणित कायर कहा गया ?
ANS- फर्रुखसियर को 

Q . किसने जजिया कर को अंतिम रूप से समाप्त कर दिया ?
ANS- मोहम्मद शाह ( रौशन अख्तर ) ने 1720 ई में ।

Q . किसने सय्यद बंधुओ की हत्या करवा दी ?
ANS- मुहम्मद शाह ने निज़ामुमुल्क के नेतृत्व में 

Q . निजामुमुल्क चिनकिलिच खां ने हैदराबाद में किस वंश की स्थापना की ? 
ANS- आसफ़जाहि वंश 

Q .  नादिरशाह ने भारत पर कब आक्रमण किया ? 
ANS-1739 ई

Q . 1739 ई में हुए करनाल के युद्ध में नादिरशाह ने किसे हराया था ? 
ANS- मोहम्मद शाह को 

Q . नादिरशाह किसके उकसाने पर भारत आया था ?
ANS- अवध के नवाब “सआदत खां” के 

Q . नादिरशाह के धन मांगने पर किसने आत्महत्या कर ली ? 
ANS- सआदत खां 

Q . नादिरशाह का भारत पर आक्रमण करने का प्रमुख उद्देश्य क्या था ? 
ANS- धन लूटना 

Q . नादिरशाह ने मयूर सिंघासन और कोहिनूर हीरा लुट कर कहाँ ले गया ?
ANS- फारस ले गया क्योंकि ये वही का शासक था ।

Q . मोहम्मद शाह के विलासपूर्ण आचरण के कारण उसे क्या कहा जाता था ?
ANS- रंगीला 

Q . किसने अवध के सूबेदार सफदरजंग को अपना वजीर बनाया ?
ANS- अहमदशाह 

Q . अहमदशाह के शासन काल में किसने भारत पर आक्रमण किया ?
ANS- अहमदशाह अब्दाली ( दुर्रे दुर्रानी भी कहते थे जिसका अर्थ था युग का मोती  )

Q . अहमदशाह के समय अब्दाली ने कितनी बार भारत पर आक्रमण किया ?
ANS- 5 बार (1748 से 1754 के बिच में )

Q . कौन वजीर इमाद की मदद से अहमदशाह को गद्दी से हटा कर खुद मुग़ल बादशाह बना ?
ANS- जहांदार का पुत्र अजीजुद्दीन 

Q . अजीजुद्दीन किस उपाधि के साथ मुग़ल बादशाह बना ?
ANS- आलमगीर द्वितीय 

Q . प्लासी का युद्ध किसके काल में हुआ था ?
ANS- आलमगीर द्वितीय 

Q . किसके समय में बक्सर का युद्ध हुआ था ?
ANS- शाहआलम द्वितीय के समय 1764 ई में 

Q . बक्सर के युद्ध में अंग्रेज़ो का नेतृत्व किसने किया ?
ANS- हेक्टर मुनरो `

Q . किस मुग़ल सम्राट ने रोबर्ट क्लाइव के साथ इलाहाबाद की संधि की थी ?
ANS- शाहआलम द्वितीय 

Q . किस संधि के तहत मुग़ल सम्राट को 1765-72 ई तक अंग्रेज़ो के संरक्षण में रहना पड़ा ?
ANS- इलाहाबाद की संधि 

Q . किसके काल में पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई में हुई थी ?
ANS- शाहआलम द्वितीय 

Q . अंग्रेज़ो के संरक्षण में शासक बनने वाला पहला बादशाह कौन था ?
ANS- अकबर द्वितीय (1806-37)

Q . किस बादशाह ने राममोहन राय को राजा की उपाधि दी ?
ANS- अकबर द्वितीय 

Q . अंतिम मुग़ल बादशाह कौन था ?
ANS- बहादुरशाह द्वितीय 

Q . किस बादशाह को जफ़र कहा जाता था ?
ANS- बहादुरशाह द्वितीय 

Q . 1857 के विद्रोह में भाग लेने के कारण किसे गिरफ्तार कर रंगून भेज दिया गया ?
ANS- बहादुरशाह द्वितीय को जहाँ 1862 में उसकी मृत्यु हो गयी ।

 

महाजनपद काल MCQ- महाजनपद MCQ 
बौद्ध धर्म   MCQ –          बौद्ध धर्म MCQ

Leave a Comment