मौर्योत्तर काल

Q . किसने मौय वंश के अंतिम शासक वृहद्रथ की हत्या करके शुंग वंश की स्थापना की ?
ANS- पुष्यमित्र शुंग

Q . पुष्यमित्र शुंग ने शुंग वंश की स्थापना कब की ?
ANS-  185 BC

Q . शुंग वंश की राजधानी क्या थी ?
ANS- विदिशा 

Q . यवनो का भारत में आक्रमण किसके काल में हुआ ?
ANS- पुष्यमित्र शुंग के काल में 

Q . पुष्यमित्र ने किस ख़ुशी में दो अश्वमेघ यज्ञ कराये ?
ANS- यवनो को हारने की खुशी में ।

Q . पुष्यमित्र शुंग के पुरोहित कौन थे ?
ANS- पतंजलि 

Q . किसने पाणिनि के अष्टाध्यायी पर महाभाष्य की रचना की ?
ANS- पतंजलि ने 

Q . किसके समय में साँची के स्तूप का आकार दोगुना कराया गया था ?
ANS- पुष्यमित्र शुंग के समय में 

Q . शुंग काल के महत्वपूर्ण स्तूप कौन से थे ?
ANS- भरहुत , बेसनगढ़ , बोधगया 

Q . किस काल में संस्कृत भाषा और ब्राह्मण व्यवस्था का पुनरुथान हुआ  ?
ANS- शुंग काल के दौरान 

Q . शुंग काल में किस स्मृति ग्रन्थ की रचना की गयी ?
ANS- मनुस्मृति ये प्रथम स्मृति ग्रन्थ है ।

Q . शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था ?
ANS- देवभूति 

Q . देवभूति की हत्या किसने और कब की ?
ANS- देवभूति की हत्या इसी के अमात्य वासुदेव ने 73 BC में की 

Q . कण्व राजवंश की स्थापना किसने की ?
ANS- वासुदेव ने 

Q . कण्व वंश का अंतिम शासक कौन था ?
ANS- सुशर्मा 

Q . कण्व वंश के अंतिम शासक सुशर्मा की हत्या किसने की ?
ANS-  सातवाहन नरेश शिमुक

Q . सातवाहन वंश के संस्थापक कौन थे ?
ANS- शिमुक 

Q . शिमुक ने अपनी राजधानी कहाँ बनायीं ? 
ANS- गोदावरी के तट पर प्रतिष्ठान ( औरंगाबाद , महाराष्ट्र  )

Q . शातकर्णी प्रथम किस वंश का प्रमुख शासक था ?
ANS- सातवाहन वंश 

Q . किस सातवाहन शासक ने दो अश्वमेघ यज्ञ और एक राजसूय यज्ञ संपन्न कराये ?
ANS- शातकर्णी प्रथम 

Q . किस सातवाहन शासक ने चाँदी के सिक्को पर अश्व की आकृति अंकित कराइ ?
ANS-  शातकर्णी प्रथम 

Q . शातकर्णी प्रथम ने कौन सी उपाधि धारण की ?
ANS- दक्षिणापथ का स्वामी 

Q . किस शिलालेख में शातकर्णि प्रथम की उपलब्धियों का वर्णन विस्तार से किया गया है ?
ANS- नानाघाट शिलालेख में 

Q . प्राकृत ग्रन्थ गाथासप्तशती की रचना किसने की ?
ANS-  सातवाहन शासक हाल ने 

Q . गुणाढ्य ‘वृहतकथा कोश ‘ के रचेता किनके दरबार में निवास करते थे ?
ANS- सातवाहन शासक हाल के दरबार में 

Q . सातवाहन वंश का पुनरुद्धार किस शासक के समय में हुआ ?
ANS-  गौतमीपुत्र शातकर्णी 

Q . गौतमीपुत्र शातकर्णी ने किस वंश का नाश किया ?
ANS-  क्षहरता वंश का 

Q . क्षहरता वंश का शासक नहपान की शत्रुता किस सातवाहन शासक से थी ? 
ANS- गौतमीपुत्र शातकर्णी 

Q . शको से मालवा एवं काठियावाड़ किसने छीना ?
ANS- गौतमीपुत्र शातकर्णी 

Q . किस अभिलेख में गौतमीपुत्र शातकर्णी के विजय का उल्लेख है ?
ANS- नासिक अभिलेख में 

Q . सातवाहन वंश का अंतिम शक्तिशाली शासक कौन था ?
ANS- यज्ञश्री शातकर्णी 

Q . यज्ञश्री शातकर्णी के सिक्को पर किसके चिन्ह थे ?
ANS- मछली , शंख और जहाज 

Q . सातवाहन वंश का अंतिम शासक कौन था ?
ANS- पुलवामी चतुर्थ 

Q . सातवाहनों की राजकीय भाषा क्या थी ?
ANS-  प्राकृत थी जोकि ब्राम्ही लिपि में थी ।

Q . सातवाहन काल के सिक्के क्या चीज के होते थे ?
ANS- चाँदी और ताम्बे के सिक्को को कार्षापण कहते थे ।

Q . सातवाहनों ने आर्थिक लेनदेन के लिए किन सिक्को का प्रयोग किया था ?
ANS- सीसे  के सिक्को का 

Q . ब्राह्मणो को भूमिदान या जागीर देने की प्रथा किसने शुरू की ?
ANS- सातवाहन शासको ने 

Q . सातवाहनों की सामाजिक व्यवस्था कैसी थी ?
ANS- मातृसत्तात्मक 

 

मौर्य साम्राज्य MCQ –मौर्य साम्राज्य

Leave a Comment