70th Bpsc Syllabus

70th bpsc syllabus

BPSC हर साल परीक्षा लेती है , BPSC अपने परीक्षा को तीन चरणों में लेती है – PT , MAINS , INTERVIEW . जब कोई विद्यार्थी इन तीनो चरणों को पास कर लेता है तो वह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मानित पदों पर आसीन होता है – जैसे  SDM , DSP , RDO ,BES   आदि जैसे लेवल -9 वेतनमान वाले पोस्ट इसके अंदर आते है। लेकिन 70th bpsc syllabus में कुछ बारे बदलाव हुए है , इस आर्टिकल में आपको हर टॉपिक को बारे बारीख तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है ।

BPSC PT या प्रारंभिक परीक्षा 

यह BPSC  EXAMS का पहला चरण है । सिर्फ एक पेपर होगा GENERAL STUDIES का ,  यहाँ पर प्रशनो की संख्या  150 होती है , जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है । PT EXAMS  में सभी प्रश्न MCQ रूप में होंगे । जिसमे प्रत्येक प्रश्न के 4 उत्तर होंगे और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगा । QUESTION PAPER हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे ।

70th BPSC PT Syllabus

BPSC  PT में  HISTORY , SCIENCE , CURRENT AFFAIRS , BIHAR GK , GEOGRAPHY , POLITY , 10 प्रश्न MATH  से रहेगा ।
Subjects No Of Question
SCIENCE 25-30
CURRENT AFFAIRS 25-30
GEOGRAPHY 15-20
BIHAR GK 15-20
POLITY 10-15
ECONMICS 10-15
Math/ Reasoning 10

1.General Science

दैनिक जीवन में विज्ञानं के उपयोग से सवाल , जैसे

BPSC SCIENCE QUESTION

 2.HISTORY  में

भारत का इतिहास और साथ में बिहार के इतिहास की विशेषता , इतिहास के किसी भी टॉपिक में सामाजिक , आर्थिक  , राजनितिक पहलू पे विशेष ध्यान देना है . विद्यार्थियों से आशा की जाती है की वो बिहार के इतिहास की मुख्य घटनाओ से अवगत होंगे , भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में 19वी सताब्दी के पुनुरुथान के स्वरुप और स्वाभाव , राष्ट्रीयता का विकास तथा स्वतंत्रता से सम्बंधित सवाल पूछे जायेंगे , विद्यार्थियों से आशा की जाती है की वो स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका से जुड़े सवाल का जवाब देंगे ।

BPSC history question

3.GEOGRAPHY में

भारत तथा बिहार के भूगोल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा , भारत तथा बिहार के भूगोल के अंतर्गत देश के सामाजिक तथा आर्थिक भूगोल से सम्बंधित सवाल होंगे , जिनमे भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक साधनो की प्रमुख विशेषताएं सम्मिलित होंगी । बिहार  के प्रमुख भौगौलिक प्रभाग तथा यहाँ की मुख्य नदियां , खनिज किस जिले में कोनसा , islands  , soil  , deserts , mountains and  passes  यानि दर्रा ।

geo bpsc prelims question

4.POLITY  में –

भारत की राजव्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था के अंतर्गत देश की राजनितिक प्रणाली ,पंचायती राज ,सामुदायिक विकाश ,भारतीय योजना (  बिहार के संधर्व में भी ) सम्बंधित जानकारी का परीक्षण लिया जायेगा  , अनुछेद , भाग , राज्य सरकार , संसद , संवैधानिक विकास 1773 से लेकर 1947 तक , राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति , न्यायपालिका , निति आयोग , संबिधान संशोधन ।

bpsc polity prelims question

 5.CURRENT AFFAIRS में –

राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्तव की समसामयिक घटनाये , SPORTS  से जुड़े अवार्ड , ऑस्कर अवार्ड , युद्ध अभ्यास , प्रधानमंत्री को  विदेश दौरे पर मिलने वाले सम्मान , ISRO  के प्रोजेक्ट , केंद्र और राज्य सरकार की मुख्य योजनाए ,बिहार से जुड़े हर मुद्दे , GI TAG , रामसर साइट , WILDLIFE CENTURY  , महत्वपूर्ण नियुक्तियां , BIG  GAINT COMPANIES  CEO/MD पर नजर , मुख्य व्यक्ति की मृत्यु , किसी राज्य के नए बने गवर्नर , CHEIF JUSTICE की न्युक्ति । देश में बड़े निर्माण कार्य जैसे – नए संसद भवन का निर्माण , स्टेचू ऑफ़ यूनिटी अदि ,summits and conferences – G20, BRICS , ASEAN etc.

bpsc current affairs prelims question

 6.Economis में –

Union Budget , Bihar Budget , Bihar Economic Survey , Forest Report [India + Bihar] , Monetary policy

economics bpsc prelims question

7.Bihar Special में –

बिहार के भूगोल यहाँ की नदियों , बिहार के प्रमुख रिपोर्ट , बिहार सरकार की योजना , बिहार बजट , बिहार खनिज आदि मुद्दों से जुड़े सवाल रहते है ।

Bpsc bihar special

70th BPSC Mains Syllabus 

BPSC Mains में  5 पेपर होगा जिसमे . GS-1 , GS-2 , General Hindi , Optional paper , Essay paper. जिसमे से केवल    – GS-1 [300marks] GS-2 [300 marks] और essay/ निबंध [300 marks]  का नंबर सिर्फ जुड़ेगा final result में यानि 900 marks . बाकि optional paper और हिंदी पेपर का नंबर नहीं जुड़ेगा , इन दोनों में बस 30% paas marks लाना है और optional paper में सारे question MCQ के रूप में होंगे।

GS PAPER -1 BPSC MAINS SYLLABUS

1.भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति (Modern History Of India And Indian Culture)

इसके अंतर्गत लगभग 19वी शताब्दी के मध्य भाग से लेकर देश के इतिहास की  रूपरेखा के साथ साथ गाँधी , रविंद्रनाथ टैगोर , नेहरू से जुड़े सवाल भी होंगे , बिहार के आधुनिक इतिहास के सन्दर्भ में सवाल पश्चात शिक्षा ( प्रौद्योगिकी शिक्षा समेत ) के आरम्भ और विकास से सवाल पूछे जायेंगे। इसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका से सम्बंधित सवाल होंगे । ये सवाल मुख्यतः  संथाल विद्रोह , बिहार में 1857 बिरसा का आंदोलन , चम्पारण सत्याग्रह तथा 1942 का भारत चोरो आंदोलन से रहेगा । विद्यार्थियों से आशा की जाती है की वो मौर्य काल तथा पाल काल की कला और पटना कलम की चित्रकारियों की मुख्य विशेषताओ से  परिचित होंगे ।  

bpsc gs1 history question

2. राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व का वर्त्तमान घटनाचक्र (current  events of national and international importance )  

bpsc gs1 current question

3. सांख्यिकी विश्लेषण और चित्रण  (Statistical Analysis , graphs and diagrams)

WhatsApp Image 2023 09 10 at 6.47.24 AM jpeg Bpsc

70th Bpsc GS PAPER 2 – BPSC Mains Syllabus

3.भारतीय राजव्यवस्था  (Indian polity) –  इसमें  भारत की तथा बिहार की राजनितिक व्यवस्था से सम्बंधित सवाल होंगे ।

bpsc gs 2 indian polity

2 भारतीय अर्थव्यवस्था और भारत का भूगोल (Indian Economy  And  Geography Of India ) – भारत की योजना और भारत के भौतिक , आर्थिक , और सामाजिक भूगोल से संबंधित सवाल पूछे जायेंगे

bpsc gs 2 economis question

3 .भारत के विकास में विज्ञानं और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव (The Role  And  Impact  Of  Science  And  Technology  In  The  Development  Of  India ) 

ऐसे सवाल पूछे जायेंगे जो भारत तथा बिहार में विज्ञानं और प्रद्योगिकी के महत्व के बारे में विद्यार्थी की समझ की जाँच करे .

bpsc gs2 science and tech question

GS-1 GS-2 Essay Optional Hindi
Statistics - 72 MarksScience+Tech -72 Marksoptional paper ka marks final result me nahi juregaHindi Paper ka marks final result me nahi jurega
Current Affairs- 114 Marks Geography +Economics =114 MarksMCQ Questions ka Format rahega
History - 114 MarksPolity-114 Marks30% marks sirf lana hai pass karne k liye30% marks sirf lana hai paas karne k liye
merit me marks juregamerit me marks juregamerit me marks jurega
300 marks+ 300 marks+300 = 900optional 100 markshindi 100 marks

 

BPSC Optional के लिए आप BPSC के official websiteBPSC OPTIONAL

 

BPSC INTERVIEW

BPSC इंटरव्यू  कुल 120 नंबर का होता है । BPSC Mains  के 900 नंबर  यानि GS1 [300] +GS2 [300] + निबंध [300] के नंबर इंटरव्यू के 120 नंबर के साथ जोड़कर मेरिट तैयार किया जाता है यानि 900 +120 =1020 नंबर का कुल परीक्षा ।

 

बस इतना पढ़ लिया फिर BPSC हो या दरोगा या हो रेलवे एग्जाम  इतिहास के सवाल कभी गलत नहीं करोगे –Modern History MCQ

1 thought on “70th Bpsc Syllabus”

Leave a Comment