Bihar Gk MCQ

बिहार की सीमा 

Q . बिहार के किन- किन जिलों की सीमा नेपाल से लगती है , पश्चिम से पूर्व के क्रम में बताये ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण , पूर्वी चम्पारण , सीतामढ़ी , मधुबनी , सुपौल , अररिया , किशनगंज 

Q . बिहार के कुल कितने जिलों की सीमा नेपाल से लगती है ?
ANS- कुल 7 जिले है ।

Q . बिहार के कुल कितने जिलों की सीमा उत्तरप्रदेश से लगती है , उत्तर से दक्षिण के क्रम में बताये  ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण , गोपालगंज , सीवान , सारण , भोजपुर , बक्सर , कैमूर , रोहतास 

Q . बिहार के कुल कितने जिलों की सीमा उत्तरप्रदेश से लगती है ?
ANS- कुल 8 जिलों की 

Q . बिहार के किन – किन जिलों की सीमा पश्चिम बंगाल से लगती है ?
ANS- किशनगंज , पूर्णया , कटिहार 

Q . बिहार के कुल कितने जिलों की सीमा पश्चिम बंगाल से लगती है ?
ANS- कुल 3 जिलों की सीमा 

Q . बिहार के किन – किन जिलों की सीमा झारखण्ड से लगती है , पश्चिम से पूर्व के क्रम में बताये ?
ANS- रोहतास , औरंगाबाद , गया , नबादा , जमुई , बांका , भागलपुर , कटिहार 

Q . बिहार के कुल कितने जिलों की सीमा झारखण्ड से लगती है ?
ANS- कुल 8 जिलों की सीमा 

Q .  बिहार का ऐसा जिला जिसकी सीमा नेपाल से और उत्तरप्रदेश से दोनों से लगती है ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण 

Q . बिहार का ऐसा जिला जिसकी सीमा उत्तरप्रदेश और झारखण्ड दोनों से लगती है ?
ANS- रोहतास 

Q . बिहार का ऐसा जिला जिसकी सीमा नेपाल और पश्चिम बंगाल दोनों से लगती है ?
ANS- किशनगंज 

Q . बिहार का ऐसा जिला जिसकी सीमा पश्चिम बंगाल और झारखण्ड दोनों से लगती है ?
ANS- कटिहार 

बिहार की भौतिक संरचना 

Q . बिहार को भौतिक रूप से कितने भागो में बाँटा गया है ?
ANS- तीन भागो में 

Q . बिहार को किन – किन भौतिक रूपों में बाँटा गया हैं ?
ANS- शिवालिक पर्वत श्रेणी , गंगा का मैदान , दक्षिण का पठार 

Q . बिहार में शिवालिक पर्वत श्रेणी कहाँ पर है ?
ANS- बिहार के उत्तर – पश्चिमी क्षेत्र में 

Q . शिवालिक पर्वत श्रेणी के कितने भाग है ?
ANS- कुल 3 भाग है ।

Q . शिवालिक श्रेणी के तीन भाग कौन – कौन से है ?
ANS- सोमेश्वर श्रेणी , हरहा नदी घाटी / दूण घाटी , रामनगर दूण श्रेणी  

Q . शिवालिक पर्वत श्रेणी का विस्तार बिहार के किन जिलों में है ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण और पूर्वी चम्पारण 

बिहार का मैदानी क्षेत्र 

Q . बिहार के मैदानी क्षेत्र को कितने भागो में बाँटा गया है ?
ANS- दो भागो में 1- उत्तरी बिहार का मैदान , 2- दक्षिणी बिहार का मैदान 

Q . उत्तरी बिहार के मैदानी क्षेत्रों को कितने भागो में बाँटा गया है ?
ANS- तीन क्षेत्रों में 1- घागरा गंडक दोआब , 2- गंडक कोसी , 3- कोसी महानंदा दोआब 

Q . बिहार के दक्षिणी मैदानी क्षेत्र को कितने भागो में बाँटा गया है ?
ANS- तीन भागो में 1- भोजपुर का मैदान ,2- मगध का मैंदान , 3- अंग का मैदान 

बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र 

Q . बिहार के दक्षिण के पठारी क्षेत्र को कितने भागो में बाटेंगे ?
ANS- तीन  भागो में , 1- कैमूर का पठार , 2- मध्यवर्ती पठार , 3- खड़कपुर की पहाड़ी

Q . शिवालिक पर्वत श्रेणी किस प्रकार के चट्टानों से बना है ?
ANS-  Tertiary Rock 

Q . बिहार का गंगा का मैदानी क्षेत्र किन चट्टानों से बना है ?
ANS- Quaternary Rock

Q . बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र किन चट्टानों से बना है ?
ANS- धारवाड़ चट्टान Dharwar Rock

Q . कैमूर या रोहतास के पठारी क्षेत्र में किस प्रकार की चट्टानें पायी जाती है ?
ANS- विंध्य चट्टानें Vindhyan Rock

कोपेन के अनुसार बिहार की जलवायु 

Q . कोपेन के अनुसार बिहार की जलवायु कितने भागो में बाँटी गयी है ?
ANS- दो भागो में । उत्तरी बिहार को – CWG , दक्षिणी बिहार को – AW 

Q . CWG का फुल फॉर्म क्या है ?
ANS- C- समशीतोष्ण जलवायु , W- शुष्क शीट ऋतू , G- मानसूनी वर्षा 

Q . AW का फुल फॉर्म क्या है ?
ANS- A- उष्ण कटिबंधीय आद्र जलवायु , W- शुष्क शीत ऋतु 

Q . बिहार को कितने जलवायु प्रदेशो में बाँटा गया है ?
ANS- 1- उत्तर पश्चिमी गिरिपाद प्रदेश , 2- उत्तर पूर्वी प्रदेश , 3- दक्षिण का पठारी प्रदेश , 4- मध्यवर्ती प्रदेश 

Q . बिहार के किस क्षेत्र में अधिक वर्षा होती है ?
ANS- पूर्वी क्षेत्र में अधिक वर्षा होती है , या उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 

Q . बिहार के किस जिले  में सबसे अधिक वर्षा होती है ?
ANS- किशनगंज 

Q . बिहार में पूर्व से पश्चिम की ओर जाने पर वर्षा कम होगी या ज्यादा ?
ANS- ज्यादा वर्षा होगी । ठीक इसी तरह उत्तर से दक्षिण की ओर आने पर वर्षा कम होगी ।

Q . बिहार में सबसे कम वर्षा किस क्षेत्र में होती है ?
ANS- दक्षिण के पठारी भाग में 

Q . बिहार में कितने प्रकार के वनस्पति पायी जाती है ?
ANS- दो प्रकार के 1 – उष्ण कटिबंधीय आर्द्र  पतझड़ वन 2- उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन 

Q . बिहार के किस क्षेत्र में उष्ण कटिबंधीय आर्द्र पतझड़ वन पाए जाते है ?
ANS- बिहार के पूर्वी और तराई क्षेत्र में 

Q . बिहार के किस क्षेत्र में उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ वन पाए जाते है ?
ANS- बिहार के दक्षिण पठारी क्षेत्र में और पश्चिमी क्षेत्र में 

Q . बिहार का देशान्तरीय विस्तार कितना है ?
ANS- 83°19’50” ~ 88°17’40” पूर्वी देशान्तर

Q . बिहार का अक्षांशीय विस्तार कितना  है ?
ANS-  24°20’10” ~ 27°31’15” उत्तरी अक्षांश 

Q . बिहार का उत्तर से दक्षिण तक का लम्बाई कितना है ?
ANS- 345 km

Q . बिहार का पश्चिम से पूर्व तक का लम्बाई कितना है ?
ANS- 483 km

बिहार की मृदा 

Q . उत्तरी बिहार में किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है ?
ANS- उप हिमालय की पर्वतपदीये मृदा ,  तराई क्षेत्र में दलदलीय मिट्टी , नविन जलोढ़ या खादर मृदा , पुराणी जलोढ़ या बांगर मिट्टी ।

Q . दक्षिणी बिहार में किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है ?
ANS-  टाल मृदा ये गंगा के किनारे , कगारी मृदा , मगध के मैदान तरफ पुराणी जलोढ़ मिट्टी या करैल – केवाल मिट्टी , बलथर मृदा 

Q . बिहार के  दक्षिणी पठारी भाग में कौन सी  मिट्टी पायी जाती है ?
ANS- लाल और पिली मृदा और कैमूर के पठार में लाल बलुई मिट्टी पायी जाती है ।

Q . उत्तरी बिहार की नदिया बारहमासी होती है ऐसा क्यों ?
ANS- क्योकि ये नदिया हिमालय से निकलती है , लेकिन दक्षिण बिहार की नदिया केवल वर्षा पर निर्भर होती है । 

Q . गंगा नदी बिहार में कितने जिलों से होकर बहती है ?
ANS-  12 जिलों से होकर गंगा नदी बिहार में बहती है ।

Q . किस जिलों में गंगा नदी सबसे लम्बी बहती है ?
ANS- पटना

Q . उत्तरी बिहार की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
ANS- कोसी नदी 

Q . पश्चिम से पूर्व के क्रम में उत्तरी बिहार के नदियों के नाम बताये ?
ANS- घागरा , गंडक , बूढी गंडक , बागमती , कमला , कोसी , महानंदा  ये सभी नदिया गंगा में बाएं ओर से गंगा में मिलती है ।

Q . दक्षिण बिहार में पश्चिम से पूर्व नदियों का क्रम बताये ?
ANS- कर्मनाशा , सोन , पुनपुन , फल्गु , सकरी , किउल , बदुआ , चन्दन और जमुई से अजय नदी निकलती है जो हुगली में पश्चिम बंगाल में मिलती है । 

Q . दक्षिण बिहार की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
ANS- सोन नदी 

Q . उत्तरप्रदेश और बिहार की सीमा किस नदियों से जुड़ा है ?
ANS-  4 नदियों से – कर्मनाशा , गंगा , घागरा , गंडक 

बिहार के वन्यजीव अभ्यारण्य और पक्षी विहार 

Q . पंत वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ पर है ?
ANS- नालंदा में 

Q . राजगीर वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ पर है ?
ANS- नालंदा में 

Q . बरैला सलीम अली जुब्बा साहिनी अभ्यारण्य कहाँ पर है ?
ANS- वैशाली जिले में 

Q . गौतम बुध अभ्यारण्य कहाँ पर है ?
ANS- गया 

Q . कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ पर है ?
ANS-  कैमूर में 

Q . बिहार का दूसरा टाइगर रिज़र्व किसे घोषित किया जा रहा है ?
ANS- कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य 

Q . उदयपुर वन्यजीव अभ्यारण्य कहा पर है ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण

Q . बाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान जोकि एक  टाइगर रिज़र्व भी है ,कहाँ पर है ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण 

Q . गोगाबिल पक्षी विहार कहाँ पर है ?
ANS- कठियार

Q . कुशेश्वर पक्षी विहार कहाँ पर है ?
ANS- दरभंगा  

Q . नकटी पक्षी विहार कहाँ पर है ?
ANS- जमुई 

Q . काँवर पक्षी विहार कहाँ पर है ?
ANS- बेगूसराय

Q . बक्सर पक्षी विहार कहाँ पर है ?
ANS- बक्सर 

Q . नागि पक्षी विहार कहाँ पर है ?
ANS- जमुई 

Q . विक्रमशिला गंगा डॉलफिन अभ्यारण कहाँ पर है ?
ANS- भागलपुर

Q . बिहार का एकलौता राष्ट्रीय पार्क जिसे भारत का 18 वां टाइगर रिज़र्व भी घोषित किया है ?
ANS-  वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान 

Q . परमान डॉलफिन अभ्यराण्य कहाँ पर है ?
ANS- अरररिया

Q . भीम बांध वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ पर है ?
ANS- मुंगेर

Q . संजय गाँधी जैविक उद्यान कहाँ पर है ?
ANS- पटना में और यह घड़ियालों के लिए प्रसिद्ध है ।

बिहार की जल विद्युत् परियोजनाएं 

Q . पूर्वी गंडक नहर जल विद्युत् परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण 

Q . त्रिवेणी लिंक नहर जल विद्युत् परियोजना  कहाँ पर है ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण 

Q . सोनपुर पूर्वी लिंक नहर जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- औरंगाबाद

Q . राजापुर जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- सुपौल जिले में 

Q . मठौली जल विद्युत् परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- पश्चिमी चम्पारण 

Q . तेजपुरा जल विद्युत् परियोजना , देहरा जल विद्युत् परियोजना , सिपहा जल विद्युत् परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- औरंगाबाद 

बिहार के NTPC ताप विद्युत् संयंत्र 

Q . बिहार में कुल कितने NTPC ताप विद्युत् संयंत्र है ?
ANS- 5 NTPC पावर प्लांट है ।

Q . बरौनी ताप विद्युत् संयंत्र कहाँ पर है ?
ANS- बेगूसराय 

Q . कहलगांव ताप विद्युत् संयंत्र कहाँ पर है ?
ANS- भागलपुर 

Q . नबीनगर ताप विद्युत् संयंत्र कहाँ पर है ?
ANS- औरंगाबाद 

Q . बाढ़ ताप विद्युत् संयंत्र कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . काँटी ताप विद्युत् संयंत्र कहाँ पर है ?
ANS- मुजफ्फरपुर 

बिहार की महत्वपूर्ण जल विद्युत् परियोजनाएं 

Q . सिरखिण्डा जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- रोहतास जिले में 

Q . जयनगरा जल विद्युत् परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- रोहतास 

Q . सेबारी जल विद्युत् परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- रोहतास  

Q . नासरीगंज जल विद्युत् परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- रोहतास 

Q . ढेलाबाग जल विद्युत् परियोजना कहाँ पर है ?
ANS- रोहतास 

Q . डेहरि ऑन सोन या सोन पश्चिमी लिंक नहर कहाँ पर है ?
ANS- रोहतास 

बिहार के प्रमुख अनुसंधान केंद्र 

Q . कृषि अनुसंधान केंद्र कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . A.N.Sinha Reasearch Institute कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . राजेंद्र मेमोरियल मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट  कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . फल अनुसंधान संस्थान केंद्र कहाँ पर है ?
ANS- भागलपुर 

बिहार के कृषि विश्वविद्यालय 

Q . तिरहुत कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर कहाँ पर है ?
ANS- मुजफ्फरपुर  

Q . राजेंद्र  कृषि विश्वविद्यालय पूसा कहाँ पर है ?
ANS- समस्तीपुर 

Q . बिहार कृषि महाविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- भागलपुर 

बिहार के सरकारी तकनिकी संसथान  

Q . संजय गाँधी इंस्टीटूशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . राष्ट्रीय प्रद्योगिकी संस्थान कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज प्रस्तावित कहाँ पर किया गया है ?
ANS- रोहतास 

Q . रामधारी सिंह दिनकर अभियन्त्र महाविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- बेगूसराय 

बिहार के विश्वविद्यालय 

Q . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- दरभंगा 

Q . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- दरभंगा 

Q . मौलाना मजहरूल हक़ अरबी एवं फ़ारसी विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . पाटलिपुत्र विश्वविद्यलय कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- पटना 

Q . महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी कहाँ पर है ?
ANS- पूर्वी चम्पारण 

Q . वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय आरा कहाँ पर है ?
ANS- भोजपुर 

Q . बिहार कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- भागलपुर 

Q . बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- मुजफ्फरपुर 

Q . तिलकामांझी विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- भागलपुर 

Q . राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- समस्तीपुर 

Q . जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय कहाँ पर है ?
ANS- छपरा 

बिहार के खनिज संसाधन 

Q . पायराइट और चुना-पत्थर बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?
ANS- रोहतास 

Q . टीन बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?
ANS- गया 

Q . बॉक्साइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?
ANS- मुंगेर 

Q . ग्रेफाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?
ANS- जमुई 

Q . बिहार के किस जिले में पेट्रोलियम पाया गया है ?
ANS- बक्सर , पश्चिमी चम्पारण , समस्तीपुर , सहरसा 

Q . बिहार के किस जिले में चीनी मिट्टी पाया जाता है ?
ANS- भागलपुर , मुंगेर , बांका 

Q . बिहार के किस जिले में अभ्रक पाया गया है ?
ANS- गया , जमुई , मुंगेर , बांका 

Q . बिहार के किस जिले में डोलोमाइट पाया गया है ?
ANS- रोहतास 

Q . बिहार के किन जिलों में यूरेनियम पाया जाता है ?
ANS- गया और नवादा 

Q . बिहार के किन जिलों में लौह अयस्क पाया जाता है ?
ANS- जमुई , गया 

Q . बिहार के किन जिलों में सोना पाया जाता है ?
ANS- भागलपुर , मुंगेर , जमुई 

Q . स्लेट , ग्रेनाईट , क़्वार्टजाईंट बिहार के किस जिले में पाया गया है ?
ANS- मुंगेर 

Q . क़्वार्टजाईंट किन किन जिलों में पाया जाता है ?
ANS- मुंगेर , गया , जमुई  

Q . बेरिलियम कहाँ पाया जाता है ?
ANS- नवादा  

Q . पेट्रोलियम के संभावित भंडार कहाँ पाया जाता है ?
ANS- पश्चिमी और पूर्वी चम्पारण में 

Q . सेलखड़ी बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?
ANS- मुंगेर , नवादा , गया 

Q . हीरे का संभावित भंडार कहाँ पर मिला है ?
ANS- रोहतास 

Q . प्राकृतिक गैस का श्रोत किन किन जिलों से मिला है ?
ANS- किशनगंज , पूर्णिया , कठियार 

Q . साबुन पत्थर और क़्वार्टजाईंट कहा पर मिला है ?
ANS- जमुई  

Sindhu savyata MCQ

Leave a Comment