science mcq

Q . pure water का pH मान क्या है ?
ANS- 7

Q . इनमे से किसके पास न्यूट्रॉन नहीं होते ?
1.oxygen 2 .nitrogen 3.hydrogen 4.copper
ANS- हाइड्रोजन 

Q . lightest element और gas क्या है ?
ANS- हाइड्रोजन 

Q . ऐंग्स्ट्रॉम (angstrom) किसकी unit है ?
ANS- तरंगधैर्य (wavelength)को नापने के काम आता है । 

Q .frequency को क्या चीज से नापते है ?
ANS- heartz हर्ट्ज़ 

Q . DNA की खोज किसने की ?
ANS- जेम्स वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक 

Q . Triglyceride क्या है ?
ANS-  वसा (Fat) 

Q . Electroencephalogram(EEG) किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है ?
ANS- Brain मस्तिष्क 

Q . ECG किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है ?
ANS- heart 

Q . शरीर का तापमान कौन नियंत्रित करता है ?
ANS- हाईपोथैलेमस (Hypothalamus) 

Q .  40 डिग्री सेल्सियस (Celcius) का मान फ़ारेनहाइट (Fahrenheit) स्केल में कितना होगा ?
ANS- 104° F

Q . Electric Power की यूनिट क्या होगी ?
ANS- वाट (Watt)

Q . इलेक्ट्रिक मोटर में –
ANS- Electrical Energy बदल जाती है Mechnical Energy में 

Q . मानव शरीर में पानी की मात्रा ?
ANS- लगभग 70 % पानी 

Q . Electric Current किस उपकरण से नापी जाती है ?
ANS- Ammeter 

Q . Greenhouse Gas में मुख्य घटक होता है –
ANS- मीथेन 

Q Einstein को नोबेल पुरस्कार किस कार्य के लिए मिला था ?
ANS- Photoelectric Effect के लिए 

Q . पावर- हाउस कोशिका (CELL) का क्या होता है ?
ANS- Mitochondrion

Q .AIDS किसके कारण होता है ?
ANS- वायरस 

Q . Humidity किस चीज से नापी जाती है ?
ANS- Hygrometer

Q . Lactometer किस चीज का मापक है ?
ANS- दूध की शुद्धता

Q . Pressure की यूनिट क्या है ?
ANS- Newton/sq.meter

Q . Normal Dry Cell के अंदर electrolyte के रूप में क्या भरा होता है ?
ANS-  Ammonium Chloride 

Q . Dynamo में –
ANS- ये Mechanical Energy को Electrical Energy में बदल देता है ।

Q . आकाश नीला क्यों लगता है , क्योकि
ANS- short wave length वाले रंग ज्यादा बिखरते है वायुमंडल के द्वारा long wave length वाले रंग की तुलना में . 

Q . एक माइक्रोन बराबर –
ANS- 1/1000mm

Q . Superconductivity के लक्षण –
ANS-Infinity Permeability अनंत पारगम्यता 

Q . वर्षा की बूंदो का गोलाकार क्यों होता है ?
ANS- पृष्ठ तनाव Surface Tension

Q . कमरे में रखा फ्रीज़ का दरवाज़ा यदि खोल दिया जाये –
ANS- कमरे को कुछ हद तक गर्म कर देगा 

Q . किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया जाता है ?
ANS- Pitchblende पिचब्लैंड

Q . Atom Bomb का सिद्धांत आधारित है –
ANS- Nuclear Fission नाभिकीय विखंडन 

Q . Hydrogen Bomb का सिद्धांत आधारित है –
ANS- Nuclear Fusion नाभिकीय संलयन 

Q . प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का फार्मूला –
ANS- 2CaSo4H2O

Q . निम्बू खट्टा किसके कारण होता है ?
ANS- साइट्रिक अम्ल Citric Acid

Q . Tartaric Acid किसमे होता है ?
ANS- इमली में 

Q . ब्लीचिंग पाउडर के बारे में –
ANS-  पानी में नहीं घुलता है – हल्के पिले रंग का – Oxidizing Agent – Acid से react कराने पर क्लोरीन छोड़ेगा  

Q . Amalgam पारद धातु क्या है –
ANS- Mercury का एलाय होता है ।

Q . सामान्य प्रकार का कोयला –
ANS- Bituminous 

Q . सबसे बढ़िया कोयला कौन सा होता है ?
ANS- एंथ्रेसाइट Anthracite

Q . ठन्डे खून वाला जानवर इनमे से – पेंगुइन , व्हले , औटर , कछुआ कौन सा है ?
ANS- Tortoise कछुआ 

Q . मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक दूसरे को कैसे पहचानते है ?
ANS- स्पर्श से (BY  Touch)

Q . मानव के जीवनकाल में ऐसे कितने दाँत है जो एक बार टूटने के बाद भी दुबारा निकलते है ?
ANS- 20 दाँत 

Q . मानव के पैर (legs) में कितने हड्डियां होती है ?
ANS- 30

Q . मानव खोपड़ी (skull) में कितनी हड्डी होती है ?
ANS- 8

Q . आधुनिक मानव नवीनतम पूर्ववर्ती (predecessor) कौन है ?
ANS- Kromagnon Man

Q . माँ पौधे की भांति यदि पौधा उगाना हो तो –
ANS- बीजो से  या फिर तना काट कर लगाने से भी उगाया जा सकता है ।

Q . Cell में 80% से अधिक क्या पाया जाता है ?
ANS- पानी 

Q . इलुनिन ( Elunin ) किस्से प्राप्त होता है –
ANS- डहेलिया (Dahila) की जड़ो से 

Q . Stem-Cutting से आमतौर पर क्या उगाया जाता है ?
ANS- गन्ना (Sugarcane)

Q . मटर का पौधा क्या है ?
ANS- शाक (Herb)

Q . Evolution का मुख्य कारक है –
ANS- Natural Selection 

Q . सबसे पुरानी चट्टान प्रणाली की आयु की पुष्टि किस विधि द्वारा की जाती है ?
ANS- K-Ar विधि 

Q . वायु क्या है –
ANS- गैसों का मिश्रण है ।

Q . कौन वैकल्पिक ऊर्जा (non-conventional) का सवसे बड़ा भंडार है ?
ANS- सौर ऊर्जा (Solar Energy)

Q . बिजली के खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है ?
ANS- वाट (Watt)

Q . Laughing Gas क्या है ?
ANS- नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrous Oxide)

Q . निम्न में से सबसे भारी धातु – . ताम्बा  , यूरेनियम , एल्युमीनियम , चांदी
ANS- Uranium

Q . पानी की स्थायी कठोरता किसके कारण होती है ?
ANS-  कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड और सलफेट की वजह से 

Q . universal Donor जो सबको खून दे सके ?
ANS- ” O ” ब्लड ग्रुप 

Q . Universal Accepter जो सबसे खून ले सकता है ?
ANS- “AB” ब्लड ग्रुप वाले 

Q . Blood Group की खोज किसने की ?
ANS- कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner)

Q . वर्त्तमान साक्ष्यों के आधार पर पृथ्वी पर जीवन कितने साल पहले शुरू हुआ था ?
ANS- 3.5 अरब साल पहले (3.5 Billion Years Ago)

Q . पृथ्वी कितने साल पुरानी है ?
ANS- 4.54 अरब साल 

Q . किस खाद्य पौधे में अधिकतम प्रोटीन होता है ?
ANS- सोयाबीन 

Q . मिट्टी के कटाव को रोकने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?
ANS- वनीकरण (Afforestation)

Q . महासागर किसके कारण नीला दिखाई देता है ?
ANS- पानी के कणो द्वारा आकाश का परावर्तन और प्रकाश का प्रकीर्णन
(Reflection Of Sky And Scattering Of Light By Water Particles)

Q . ओस (Dew) रात में तेज़ हवा के झोके में नहीं बनती , क्योकि –
ANS- वाष्पीकरण की दर अधिक होती है  (Rate Of Evaporation Is Greater)

Q . जीवन चक्र के अनुसार , पौधे का सबसे मुख्य हिस्सा –
ANS- जड़ (Roots)

Q . जुरैसिक युग(Jurassic Period) की सबसे पुरानी पक्षी का क्या नाम है ?
ANS- ऑर्कियोपटैरिक्स Archaeopterix 

Q . Aspirin एस्पिरिन एक है –
ANS- एंटीपायरेटिक (Antipyretic)

Q . अपमार्जक (Detergent) क्या है ?
ANS- Cleaning Agent

Q . रेडियोएक्टिव पदार्थ क्या छोड़ता है ?
ANS- alpha , beta , gama तीनो पदार्थ छोड़ता है ।

Q . Dolphins को वर्गीकृत किया जाता है –
ANS- स्तनधारी (Mammals) – Blue Whale भी 

Q . जब हम बकरी या भेड़ का मीट खाते है तो हम होते है –
ANS- द्वितीयक उपभोगता (Secondary Consumer)

Q . Celcius Scale पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा –
ANS- 37° या इसके आस – पास की वैल्यू को लेंगे जो 37° के नजदीक हो ।

Q . सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
ANS- बृहस्पति (Jupiter)

Q . वायु में सबसे अधिक कौन सी गैस मौजूद होती है ?
ANS- नाइट्रोजन 74%

Q . स्त्रियों की तुलना में पुरुष अधिक Colour Blindness से पीड़ित हो सकते है , क्योकि –
ANS- पुरुषो में केवल एक X क्रोमोसोम्स होता है और रंग अंधापन एक X-linked बीमारी है ।

Q . पृथ्वी पर रेगिस्तान की सम्भावना अधिक है –
ANS- लगभग 23° अक्षांश(Latitude) पर                                                                        

Q . Ozone Layer की उचाई कितनी है ?
ANS- ओजोन परत Stratosphere में यानि समताप मंडल में पायी जाती है जिसकी उचाई 40-50kms के बीच होती है ।

Q . ठंडी के दिनों में लोहे के गुटको और लकड़ी के गुटको को सुबह छुए तो लोहा का गुटका ठंडा लगता है –
ANS- लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक होता है । iron is good conductor of heat than wood

Q . किसी परमाणु – नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमे –
ANS- प्रोटोन की संख्या वही होती है लेकिन न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न होती है ।

Q . मच्छर भगाने वाले liquid  में सक्रिय chemical है –
ANS- Allethrin एलीथ्रीन 

Q . पृथ्वी की सतह जो पानी से ढकी है ?
ANS- 2/3 भाग 

Q . ध्रुव तारे की तरफ  कौन सा नक्षत्र , तारे सीधे दीखता है  ?
ANS- Great Bear सप्तऋषि 

Q . भारी पानी वह पानी होता है –
ANS- जिसमे हाइड्रोजन का स्थान आइसोटॉप ले लेता है । 

Q . परमाणु नाभिक के अवयव है –
ANS- Proton And Neutron

Q . 20 वर्ष की आयु में मानव शरीर में कितनी हड्डी होती है –
ANS- 206

Q . HIV से फैलने वाली बीमारी कौन सी है ?
ANS- AIDS

Q . कार की बैटरी में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट –
ANS-  Sulphuric Acid

Q . एक picogram बराबर होता है –
ANS-10 की पावर – 12

Q . दूध  उदाहरण है एक ,
ANS- Emulsion का 

Q . ओजोन परत की कमी के लिए कौन सी गैस जिम्मेदार है ?
ANS- chloroflorocarbon CFC

Q . किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है ?
ANS- Hematite

Q . विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
ANS- Ascorbic Acid

Q . सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
ANS- Nuclear Fusion

Q . सर C.V. RAMAN को भौतिकी (Physics) में नोबेल पुरस्कार कब मिला ?
ANS- 1930

Q . पानी की (density) यानि घनत्व अधिकतम होती है –
ANS- 4°C 

Q . पृथ्वी की पर्पटी (Crust) पर प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व –
ANS- ऑक्सीजन 

Q . Vinegar में कौन सा acid पाया  जाता है ?
ANS- Acetic Acid

Q . ध्वनि का वायु में वेग (Velocity) अनुमानतः है –
ANS- 330 m/s

Q . सूर्य के प्रकाश को धरती के सतह पर पहुँचने में कितना समय लगेगा ?
ANS- 8 मिनट 

Q . स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए उसमे क्या बढ़ाई जाती है ?
ANS- कार्बन की मात्रा 

Q . क्रोमैटोग्राफी (Chromatography) की तकनीक का उपयोग किसमे किया जाता है ?
ANS- इसमें किसी मिश्रण को पदार्थ से अलग करते है (Sepration of substances from  a mixture) 

Q . घरेलु LPG cylinder में दाब मापक (pressure scale) नहीं होता है  क्योकि –
ANS- LPG द्वारा ये choked हो जायेगा 

Q . प्रकाश विकिरणों की प्रवृति होती है –
ANS- तरंग एवं कण दोनों के समान

Q . सुखी बर्फ (Dry Ice) है –
ANS- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड 

Q . प्रकाश संश्लेषण होता है –
ANS- केबल दिन में 

Q . प्रकाश संश्लेषण में कौन सी गैस आवश्यक है ?
ANS- Co2( Carbon Dioxide)

Q . Evolution Of Life की चर्चा सबसे पहले किसने की ?
ANS- लैमार्क Lamarck

Q . रेलवे के डिब्बे और हवाई जहाज के पुर्जे में किस धातु के मिश्र धातु के प्रयोग होता है ?
ANS- एल्युमीनियम 

Q . भारत के किस राज्य में चांदी के उत्पादन होता है ?
ANS- राजस्थान , आंध्रप्रदेश 

Q . अश्रु गैस (Tear Gas) के रूप में किस गैस के उपयोग किया जाता है ?
ANS- Cl2 क्लोरीन 

Q . निर्वात में प्रकाश के वेग लगभग होता है ?
ANS- 3 x 10 के पावर 8 m/sec

Q . केमिकल इंडस्ट्री में किस acid को मूल रसायन माना जाता है ?
ANS- H2SO4

Q . किंग ऑफ़ केमिकल या Oil of Vitriol किसे कहते है ?
ANS- H2SO4

Q . आंत की बीमारी में इलाज के लिए किस किरण( rays ) का उपयोग किया जाता है ?
ANS- x-ray

Q . फ्यूज का सिद्धांत है –
ANS- बिजली का ताप प्रभाव (Heating effect of electricity)

Q . दोपहर 12 बजे कोई व्यक्ति किस दिशा में एक इंद्रधनुष देख सकता है ?
ANS- यह इतने समय में दिखेगा नहीं ।

Q . Shaving करते समय आप किस mirror का उपयोग करते हो ?
ANS- Concave Mirror अवतल दर्पण  

Q . ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?
ANS- Sublimation ऊर्ध्वपातन 

Q . पौधों और पेड़ो द्वारा भोजन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
ANS- Photosynthesis प्रकाश संश्लेषण 

Q . शरीर का कौन सा भाग Vit-A ,Vit-D ,Vit-B12 को भी संग्रहित करता है ?
ANS- Liver यकृत 

Q . कौन से विटामिन पानी में घुलनशील होते है ?
ANS- Vit-B , Vit-C

Q . Fat में कौन कौन से विटामिन घुलनशील होते है ?
ANS-Vit-k , Vit-E , Vit-D , Vit-A

Q . हमारे शरीर में Fat ( वसा ) को जमा करने का काम कौन करता है ?
ANS- Adipose Tissue

Q . Adipose Tissue शरीर के किस भाग में पाए जाते है ?
ANS- हमारे Skin में और liver  में 

Q . Cryptogams पौधे क्या है ?
ANS- इनमे फूल और बीज नहीं होते और ये बीजाणुओं द्वारा प्रजनन करते है ।

 

बिहार GK MCQ के लिए यहाँ Click करे – bihar g.k

कोंग्रेस अधिवेशन के लिए यहाँ Click करे – महत्वपूर्ण कांग्रेस अधिवेशन mcq

Leave a Comment