सिंधु सभ्यता

Q . सिंधु सभ्यता का समय कब से कबतक माना जाता  है ?
ANS-  2500 इसा .पूर्व  से लेकर 1750 इसा .पूर्व तक 

Q . विश्व की सबसे पहली नगरीय सभ्यता कौन सी है ?
ANS- सिंधु सभ्यता 

Q . सिंधु सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता भी कहते है , ऐसा क्यों ?
ANS- सबसे पहले खुदाई का स्थान हड़प्पा ही था इसलिए 

Q . सबसे  पहले इस सभ्यता की जानकारी किसने दी ?
ANS- 1826 में चार्ल्स मैसन 

Q . किसकी अध्यक्षता में दयाराम साहनी ने हड़प्पा की खोज 1921 में की थी ?
ANS- जॉन मार्शल 1921 ई· में तत्कालीन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक थे ।

Q . सिंधु सभ्यता का सबसे  उत्तरी सीमा वाला स्थल कौन सा है ?
ANS-  मांडा ( जम्मू )

Q . सिंधु सभ्यता का सबसे दक्षिणी सीमा वाला स्थल कौन सा है ?
ANS- दैमाबाद ( महाराष्ट्र )

Q . सिंधु सभ्यता का सबसे पूर्वी सीमा वाला स्थल कौन सा है ?
ANS- आलमगीरपुर ( उत्तरप्रदेश )

Q . सिंधु सभ्यता का सबसे पश्चिमी सीमा स्थल कौन सा है ?
ANS-
  सुतकागेंडोर ( बलूचिस्तान ) 

Q . सिंधु सभ्यता के मापक किस गुणज भार के है ?
ANS-  16 के गुणज भार के

Q . मेसोपोटामिया सभ्यता के लोग सिंधु सभ्यता के लोगो को क्या कह कर सम्बोधित करते थे ?
ANS- मेलुहा 

Q . विशाल स्नानागार (Great bath) कहा पर मिला है ?
ANS- मोहेंजोदड़ो  

Q . विशाल स्नानागार की लम्बाई+ चौड़ाई कितनी थी ?
ANS- L= 11.88m , W= 7.01m , D= 2.43m

Q . अन्नागार के साक्ष्य कहाँ से मिले है ?
ANS- मोहेंजोदड़ो 

Q . अन्नागार की लम्बाई चौड़ाई कितनी थी ?
ANS- L= 45.71m , W= 15.23m 

Q . सभाभवन कहा से मिला है ?
ANS- मोहेंजोदड़ो 

Q . मोहेंजोदड़ो किस नदी के किनारे है ?
ANS-  सिंधु नदी 

Q . लोथल किस नदी के किनारे है ?
ANS- भोगवा नदी 

Q . आलमगीरपुर किस नदी के किनारे है ?
ANS- हिंडन नदी 

Q . मांडा किस नदी के किनारे स्तिथ है ?
ANS- चिनाव नदी 

Q . मनका बनाने का कारखाना कहाँ से मिला था ?
ANS- चन्हूदड़ो से 

Q . झुकर या झांकर संस्कृति का प्रमाण कहाँ से मिला है ?
ANS- चन्हूदड़ो से 

Q . एकमात्र ऐसा सिंधु सभ्यता का स्थल जहाँ से वक्राकार ईटे मिली है  ?
ANS- चन्हूदड़ो 

Q . कुत्ते का बिल्ली का पीछा करते हुए आकृति कहाँ से मिला है ?
ANS- चन्हूदड़ो से 

Q . दो मगरमछ वाली आकृति किस स्थान से मिली है ?
ANS-  चन्हूदड़ो 

Q . स्वास्तिक चिन्ह कहाँ से मिला है ?
ANS- हड़प्पा

Q . श्रमिकों के रहने के लिए दो कमरों वाला बैरक कहाँ पर मिला है ?
ANS-  हड़प्पा 

Q . हड़प्पा से मिले मुहरों पर सबसे ज्यादा किस पशु के चिन्ह है ?
ANS- एक श्रृंगी पशु के 

Q . सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल कौन सा है ?
ANS- मोहनजोदड़ो 

Q . मोहेंजोदड़ो से मिले पुरुष देवता पशुपति वाली मुहर पर किन किन पशु का चित्र अंकित है ?
ANS- एक हाथी , एक बाघ , एक गेंडा , एक भैसा , दो हिरण है । 

Q . मोहेंजोदड़ो की सबसे बड़ी ईमारत कौन सी है ?
ANS-   अन्नागार

Q . कूबड़ वाले बैल की आकृति वाली मुहर कहाँ से मिली है ?
ANS-  मोहेंजोदड़ो से 

Q . सीप का पैमाना कहाँ से मिला है ?
ANS-  मोहेंजोदड़ो से 

Q . कांसे की नर्तकी की मूर्ति कहाँ से मिली है ?
ANS-  मोहेंजोदड़ो से 

Q . सूती वस्त्र के साक्ष्य कहाँ से मिले है ?
ANS- मोहेंजोदड़ो  से 

Q . जूते हुए खेत के साक्ष्य कहाँ से मिले है ?
ANS-  कालीबंगा से 

Q . किस सिंधु सभ्यता के स्थल से जल निकासी प्रणली का अभाव मिलता है ?
ANS- कालीबंगा से 

Q . युगल शवधान का प्रमाण कहाँ से मिलता है ?
ANS- कालीबंगा से 

Q . सिंधु सभ्यता का ऐसा स्थल जहाँ एक पल्ले वाला दरवाजा का प्रमाण मिला है ?
ANS- कालीबंगा 

Q . किस जगह से अग्निकुंड के साक्ष्य मिले है ?
ANS- कालीबंगा 

Q . किस स्थान से अलंकृत ईट मिला है ?
ANS- कालीबंगा 

Q . किस स्थान को लघु हड़प्पा या लघु मोहेंजोदड़ो भी कहा जाता है ?
ANS- लोथल 

Q . कौन सा स्थान हड़प्पाकालीन बंदरगाह स्थल था  ?
ANS- लोथल 

Q . किस जगह से चावल उपजाने का साक्ष्य मिला है ?
ANS- लोथल 

Q . अनाज पीसने की चक्की का प्रमाण कहाँ से मिला है ?
ANS- लोथल 

Q . फारस की मुहरे कहाँ से प्राप्त हुई है ?
ANS-  लोथल 

Q . नाव के साक्ष्य कहाँ से मिले है ?
ANS- लोथल 

Q . अग्निवेदी का प्रमाण कहाँ से मिला है ?
ANS- लोथल 

Q . हाथी दांत का पैमाना कहाँ से मिला है ?
ANS- लोथल 

Q . पंचतंत्र की कहानी चालाक लोमड़ी वाला चित्रित मृदभांड कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
ANS- लोथल 

Q . कांस्य की बैलगाड़ी या इक्कागाड़ी के प्रमाण कहाँ से मिले है ?
ANS- चन्हूदड़ो से 

Q . रंगपुर नमक हड़प्पाई स्थल किस नदी के तट पर है ?
ANS- गुजरात में मादर नदी के तट पर 

Q . धान के भूसी के प्रमाण कहाँ से मिले है ?
ANS- रंगपुर से 

Q . कच्ची ईटों का दुर्ग कहाँ से मिला है ?
ANS- रंगपुर से 

Q . धौलावीरा किस द्वीप में स्थित है ?
ANS- गुजरात के कच्छ के रण के कादिर द्वीप में स्तिथ है ।

Q . धौलावीरा का क्या अर्थ है ?
ANS- धौला – सफ़ेद , वीरा – कुवां 

Q . किस सैंधव स्थल को तीन भागो में बांटा गया है ?
ANS- धौलावीरा को 

Q . भारत में स्तिथ दूसरा सबसे बड़ा सैंधव स्थल कौन है ?
ANS- धौलावीरा 

Q . किस सैंधव स्थल से स्टेडियम के प्रमाण मिले है ?
ANS- धौलावीरा 

Q . नेवले की पत्थर की मूर्ति कहाँ से मिली है ?
ANS- धौलावीरा 

Q . किस सैंधव स्थल से जल प्रबंधन एवं संरक्षण की व्यवस्था पाई गयी है ?
ANS- धौलावीरा 

Q . किस स्थल से 10 चिन्हो वाला बड़ा उत्कीर्ण लेख प्राप्त हुआ है ?
ANS- धौलवीरा 

Q . हाल ही में हरियाणा के किस स्थान में  सैंधव स्थल का उत्खनन  किया गया ?
ANS- हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्तिथ भीरणा नामक स्थान को 

Q . भारत में सबसे बड़ा सैंधव स्थल कौन सा है ?
ANS- राखीगढ़ी 

Q . राखीगढ़ी किस नदी के तट पर स्तिथ है ?
ANS- घग्घर नदी 

Q . सिंधु सभ्यता में किस जानवर की एक भी मूर्ति नहीं मिली है ?
ANS- गाय 

Q . हड़प्पाकालीन समाज कैसा था ?
ANS- मातृसत्तात्मक 

Q . टेराकोटा का क्या अर्थ है ?
ANS- आग में पकी हुई मिट्टी 

Q . सिंधु सभ्यता के लोगों को कूल कितने फसलों का ज्ञान था ?
ANS- कूल 9 फसलों का 

Q . सिंधु सभ्यता के लोगो का मुख्य खाद्यान फसल कौन सा है ?
ANS- गेहूं और जौ

Q . सबसे पहले किस फसल को उपजाने का श्रेय सिंधु सभ्यता के लोगों को जाता है ?
ANS- कपास 

Q . सिंधु सभ्यता के लोग खेतों में सिंचाई किस माध्यम से करते होंगे ?
ANS- नदी और तालाबों 

Q . सैंधव सभ्यता में मुद्रा का अधिकांश निर्माण किस चीज से किया जाता था ?
ANS- सेलखड़ी (Steatite)

Q . विनिमय बाट का निर्माण किस पत्थर से होता था ?
ANS- चर्ट नामक पत्थर से बनाये जाते थे । 

Q . हड़प्पाई लिपि किस प्रकार की लिपि थी ?
ANS- चित्रलेखात्मक 

Q . सैंधव सभ्यता के लोग टीन का आयात कहाँ से करते थे ?
ANS- अफगानिस्तान और ईरान 

Q . सैंधव सभ्यता के लोग सोना कहाँ से प्राप्त करते थे ?
ANS- कोलार (कर्णाटक) 

Q . सैंधव सभ्यता के लोग ताम्बे का आयात कहाँ से करते थे ?
ANS- खेतड़ी ( राजस्थान )

Q . ज्यादातर हड़प्पाई सिले किस आकार की है ?
ANS- चौकोर 

Q . बाजरे की खेती का प्रमाण कहाँ मिला है ?
ANS- रंगपुर 

वैदिक सभ्यता MCQ के लिए Click करे – वैदिक सभ्यता

1 thought on “सिंधु सभ्यता”

Leave a Comment